¡Sorpréndeme!

Top News: देश की बड़ी खबरें फटाफट | Waqf Amendment Bill in Parliament | Trump Tariffs on India

2025-04-03 93 Dailymotion

वक्फ संशोधन बिल पर कहीं समर्थन में खुशी से झूमा मुस्लिम समुदाय...तो कहीं प्रदर्शन का एलान...मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील...बिल वापसी तक सड़क पर करें आंदोलन...दिल्ली और यूपी के कई शहरों में बढ़ाई गई सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के थाईलैंड दौरे पर...बैंकाक में पीएम पैतोंगतार्न के साथ होगी द्विपक्षीय बैठक...4 अप्रैल को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी...इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS में भर्ती...कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती...तेजस्वी बोले- सुधर रही स्थिति गुजरात में एयरफोर्स का विमान हुआ क्रैश...जामनगर एयरफोर्स स्टेशन के पास एक गांव में गिरा जगुआर फाइटर जेट...एक पायलट बचा...दूसरा लापता...तलाश जारी अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम...ट्रेड वॉर की आहट...भारत पर लगाया 26 प्रतिशत टैरिफ...चीन पर 34...ताइवान पर 32 और यूरोपीय देशों पर 20 प्रतिशत टैरिफ का एलान जल्द ही ट्रंप प्रशासन को छोड़े देंगे एलन मस्क....ट्रंप ने कैबिनेट और करीबियों को बताया...मस्क भी दे चुके हैं संकेत...कहा था- हर दिन 4 बिलियन डॉलर फिजूल खर्च कम करने के लक्ष्य में हो चुके हैं सफल ताइवान को घेरकर चीन के सैन्य अभ्यास पर अमेरिका का कड़ा रुख...कहा- ताकत से यथास्थिति बदलने की ना सोचे बीजिंग...ताइवान भी भड़का...बोला- अंतरराष्ट्रीय कानूनों का हो रहा उल्लंघन स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं...मिलने वाले पैसों की जांच की मांग...शिवसेना शिंदे की ओर से पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज कराई गई शिकायत...